मप्र कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ ने दूसरी बार दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड अध्यक्ष बनने पर मारु का किया स्वागत



भारत सागर न्यूज़/देवास। मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ द्वारा दूसरी बार दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के अध्यक्ष  बनने पर श्री मारु का स्वागत किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला महामंत्री माखनसिंह धाकड़ ने बताया कि वरिष्ठ श्रमिक नेता, भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रभारी एवं मध्यप्रदेश नगरीय/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य लक्ष्मीनारायण मारु को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर के दोबारा अध्यक्ष नियुक्त करने पर मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ, देवास 




द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर वरिष्ठ समाजसेवी, अखिल भारतीय गुजराती सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन नव निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान के मुख्य आतिथ्य, प्रसिद्ध योग गुरु राजेश बैरागी, वरिष्ठ श्रमिक नेता, मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सदस्य लोकेश विजयवर्गीय के विशेष आतिथ्य एवं वरिष्ठ युवा समाजसेवी एवं उस्ताद फाऊंडेशन के अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ की अध्यक्षता में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं गुजराती सेन समाजसेवी ऊंकारेश्वर धर्मशाला के अध्यक्ष सुभाष वर्मा, सर्वसमाज सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हुकुमसिंह पवांर, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश विजयवर्गीय, भारतीय मजदूर संघ, देवास के 





पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश रघुवंशी, सह विभाग प्रमुख राजू लोधी, इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन के जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह परिहार विशेष रुप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा झंडा फहराया गया तत्पश्चात सत्कार मूर्ति मारु का साफा पहनाकर एवं शाल-श्रीफल भेंटकर तिरंगा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि अशोक चौहान एवं समारोह के अध्यक्ष धनंजय गायकवाड़ का भी साफा पहनाकर शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया। समारोह का संचालन मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला महामंत्री माखन सिंह धाकड़ ने किया एवं समारोह का आभार जिला अध्यक्ष श्री श्रीराम कुमावत ने किया। समारोह में भारी संख्या में श्रमिक एवं नागरिक उपस्थित थे। समारोह के समापन पश्चात उपस्थित नागरिकों को मिठाई एवं तिरंगा झंडे का वितरण किया गया।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में