सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
• विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 90 हजार आयुष्मान कार्ड स्वीकृत
• 10 हजार से अधिक उज्जवला गैस कनेक्शन तथा 14289 केसीसी बनाए गए
• कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना
भारत सागर न्यूज/सीहोर - जिला पंचायत सभाकक्ष में समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में सिंह ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में सीहोर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए इसी प्रकार लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का पूरी गंभीरता एवं तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।
प्रवीण सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए विभागवार लंबित शिकायतोंए के निराकरण के लिए की जा रही कार्यवाही तथा ग्रेडिंग की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे। निर्धारित समयावधि में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाए। उन्होंने जिला अधिकारियों को भी कार्यालय स्तर पर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को गरिमामय एवं भव्य बनाने के निर्देश
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाने के निर्देश दिए। सिंह ने जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले समारोह की व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से समय से पहले करने के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समय से पहले वित्तीय लक्ष्य पूर्ण करने के लिए एनआरएलएम के जिला प्रबंधक दिनेश बरफा और स्वच्छता में स्वप्रेरणा से उत्कृष्ठ करने के लिए कोठरी नगर परिषद के सीएमओ नरेन्द्र कुमार जाटव की सराहना की। उल्लेखनीय है कि एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री दिनेश बरफा द्वारा 54 करोड़ 75 रूपए के वित्तीय लक्ष्य के विरूद्ध 55 करोड़ 9 लाख रूपए का स्व सहायता समूहों को बैंक लिंकेज कराया गया जो कि लक्ष्य का 101 प्रतिशत है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा........
बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में 10473 से अधिक उज्जवला गैस कनेक्शन दिए गए। इसी प्रकार 90 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड तथा 14780 किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए। संकल्प यात्रा के दौरान राजस्व महाअभियान की समीक्षा कलेक्टर सिंह ने राजस्व महाभियान की समीक्षा करते हुए राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकृत प्रकरणों उसी दिन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाए। श्री सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को राजस्व अभियान के अन्तर्गत राजस्व रिकार्ड का वाचनण् पटवारी द्वारा किया जाना है और खसराए बीण्1 का ग्राम में वाचनए समग्र ईण्केवाईसी तथा खसरे की समग्रए आधार से लिंकिंगए आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज करानाए आरसीएमएस पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरणए अभियान अवधि में 06 माह से अधिक के दर्ज लंबित प्रकरणों का शतण्प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए।
भू.अर्जन एवं भूमि आवंटन.......
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जिन परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन तथा भूअर्जन की परियोजनावार तथा विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित कर ली गई है उनके प्रभावितों को मुआवजा की कार्यवाही की जाए। ताकि परियोजनओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि पोर्टल में भूमि आवंटन के 90 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें 76 प्रकरणों में संबंधित कार्यालयों से जानकारी प्राप्त हो गयी है।
इसे भी पढे - महापुरुषों के स्मारक पर दीप जलाकर की आतिशबाजी
Comments
Post a Comment