दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
2 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर देंगे धरना
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ ने दलितों पर हो रहे हमलों के विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 8 जनवरी को ग्राम भंवरा में ईश्वर मालवीय पर गांव के ही राजेश पिता कमल सिंह खाती, दीपक, अनिल, कमल पिता छतरसिंह, मदन पिता सुुखराम नेे पुरानी रंजिश को लेकर प्राण घातक हमला कर दिया जिसके कारण ईश्वर मालवीय का बाया हाथ और पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर टूट गया ओर उसकी पसलियां भी टूट गई। पुलिस में शिकायत करने के पश्चात इन लोगों द्वारा ईश्वरसिंह पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है तथा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इसी प्रकार 24 जनवरी को सोनकच्छ थाना अंतर्गत भागसरा के भादरसिंह पर गांव के सरपंच दिलीपसिंह पिता बाबूलाल, जितेन्द्र पिता बाबूलाल, पिंकेश पिता कैलाश, कमल नागर, चरण नागर एवं बाबूलाल नागर ने हथियारों सेे लैस होकर जान लेवा हमला कर दिया तथा उसे मरा हुआ समझकर खंती में फोंक कर चले गए। भादरसिंह ने बताया कि मैने आरटीआई लगाकर पांच सालों का रिकार्ड मांगा था इसी से खफा होकर इन लोगों ने मुझ पर जान लेवा हमला किया। महासंघ ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
इसे भी पढे - मालवी प्रजापति समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस
संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप मालवीय ने बताया कि पूर्व में 17 जनवरी को भी ग्राम भंवरा की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया था लेकिन इस मामले में आज दिनंाक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। यदि इन मामलों में जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की जाती है तो घायलों के परिवार के साथ मिलकर 2 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा, और जब तक इन लोगों पर कार्यवाही कर गिरफ्तार नहीं की जाएगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। इस अवसर पर प्रदीप मालवीय, अमरीश बिजोनिया, राम बाबू मालवीय, नवीन मालवीय, अंशुल बिजोनिया, संजय परमार सहित समाजजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment