नगर निगम मे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेद्य संकल्प की शपथ दिलाई
भारत सागर न्यूज/देवास। 30 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथी पर निगम कार्यालय मे दो मिनट का मौन रखकर मद्य निषेद्य दिवस की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार भारत देश के स्वतंत्रा संग्राम के शहीदों की स्मृति मे उनको भी दो मिनीट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। निगम कार्यालय मे उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय द्वारा उपस्थित निगम अधिकारियो व कर्मचारियों को मद्य निषेद्य संकल्प की शपथ दिलाते हुए दो मिनट का मौन रखा गया तथा श्रद्धांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, तौफीक खान, अनिता ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे सहित रणजीतसिह पंजाबी, विशाल जगताप, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, अजीमुददीन शेख, सतीश मेवाती, गणेशनामदेव, सतीश शर्मा, मनीष पांचाल, शैलेन्द्र परिहार, आसीफ अब्बासी, राहूल पटेल आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment