बेअरलॉकर कंपनी ने दी सरकारी स्कूल के बच्चों को फर्नीचर सौगात




भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के उद्योग बेअरलॉकर ने बावडिया स्थित माध्यमिक शाला के बच्चों को एक्ट-इव फाउंडेशन के साथ मिलकर 25 सेट फर्नीचर की सौगात दी। इन फर्नीचरों के साथ ही अब स्कूल के सभी बच्चे फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर पाएंगे। बेअरलॉकर उद्योग के प्रवीण शर्मा तथा एक्ट-इव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि स्कूल की जरूरत को देखते हुए कम्पनी ने अपनी सीएसआर मद से ये सौगात दी है। कार्यक्रम में इण्डिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर,प्लांट हेड सौरभ चौहान, तथा मुकेश मेहता अतिथि रूप में उपस्थित थे, जिनका स्वागत शाला प्राचार्या वृंदा शर्मा ने किया। 




              अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि शासकीय स्कूलों में अधिकतर अभावग्रस्त वर्ग के बच्चे पढ़ते है मगर उनमें प्रतिभा की कमी नहीं होती है। यदि इन्हें जरूरी सुविधाएं मिलें तो ये स्कूल,परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकते है। एक्ट-इव फाउंडेशन लंबे समय से जरूरतमंद बच्चों के लिए काम कर रही है और हमें खुशी है कि आज हमें भी अच्छे काम में सहभागिता अवसर मिला। कार्यक्रम में स्कूल के स्काउट ग्रुप के बच्चों ने रामचंद्र सोलंकी सर के निर्देशन में अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। 



                                            एक्ट-इव फाउंडेशन के किशोर असनानी,योगेंद्रसिंह चावड़ा,प्रदीप शर्मा ने हितेश कंवर को सम्मान पत्र तथा मुकेश मेहता,सौरभ चौहान,उमाकांत गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में प्रज्ञा व्यास,उमा तिवारी,प्रीति वर्मा, ऊदलसिंह परमार,जनशिक्षक निशा राठौर, वंदना शर्मा,पुष्पा बापट,समीर बापट,पार्थ कुमार,इसाक भाई,पत्रकार खुमानसिंह बेस सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन प्रीति वर्मा तथा किशोर अस्नानी ने किया,आभार वृंदा शर्मा ने माना ।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में