प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ लेकर किसान इंदल विश्नोई कच्चीघानी तेल एवं दाल मिल यूनिट की स्थापना
भारत सागर न्यूज/देवास - जिले के विकासखण्ड खातेगांव के ग्राम संदलपुर के किसान इंदल विश्नोई उद्यानिकी विभाग से जुड़कर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनान्तर्गत लेखाराम फूड्स के नाम से कच्चीघानी तेल एवं दाल मिल यूनिट की स्थापना की है। कच्चीघानी अंतर्गत यूनिट में मुंगफली, तिल्ली, नारियल के तेल का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही दाल मिल में जैविक तुअर, मुंग, उड़द, मसूर दालों का उत्पादन किया जा रहा है। प्रतिमाह लगभग 500 लीटर तेल विक्रय किया जा रहा है। उत्पादों की पैकिंग, मार्केटिंग तथा ग्राहकों का पहुंचानें तक का काम स्वयं के द्वारा ही किया जा रहा है। योजना अंतर्गत जिला रिसोर्स के माध्यम से बैंक ऋण प्रकरण प्रस्तुत किया गया, जो स्वीकृत हो चुका है।
किसान इंदल-राजेश विश्नोई ने बताया कि जैविक खेती अंतर्गत सभी प्रकार की सब्जियों का भी उत्पादन किया जा रहा है, जिसमें उद्यानिकी विभाग से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत मिनिस्प्रिंकलर पर अनुदान सहायता भी प्राप्त हुई है। योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।
इसे भी पढे - दलित नेता मनोज परमार को भी मिला अयोध्या का निमंत्रण
इसे भी पढे - देवबड़ला का तकनीकी दल ने किया निरीक्षण
Comments
Post a Comment