घने कोहरे, शीतलहर एवं भीषण सर्दी में टेकरी पर महाआरती में उमड़ा जनसमूह
भारत सागर न्यूज/देवास। घने कोहरा छाया हुआ हैं, मावठा बरस रहा हैं। तीव्र शीतलहर चल रही हैं। भीषण कंपकपाती सर्दी के मौसम में जब लोग घर से निकलने से कतरा रहे हैं। ऐसे मौसम में विगत शनिवार, रविवार को संस्था देववासिनी द्वारा चामुण्डा माता टेकरी पर निरंजनी महाआरती मे भारी जनसमूह उमड़ा। देववासिनी पर्वत टेकरी पर बादलों का डेरा ऐसा प्रतीत होता है जैसे टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थी कश्मीर की वादी में माता वैष्णो देवी के द्वार पंहुचे हो।
संस्था देववासिनी माता टेकरी पर प्रत्येक शनिवार, रविवार को महाआरतीयां के अपने क्रम को निरंतर आयोजित कर रही है। संस्था द्वारा देवास नगर के प्रत्येक वार्डों से श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर महाआरतियां संपन्न कराई जा रही है।
इसे भी पढे - शहीद भगतसिंह कॉलेज की चौखट पर पीले चावल और श्री फल रखकर छात्र नेता मनीष प्रजापति ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
इसी क्रम में विगत शनिवार को वार्ड क्रमांक 19 ठांचा भवन,बावडिया क्षेत्र तथा रविवार को वार्ड क्रमांक 26-27 मोती बंगला शिवाजी नगर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओ ने अपने हाथों से मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा देवी की आरती की।
संस्था देववासिनी के सचिव महेश चौहान ने बताया कि शनिवार को ढांचा भवन के जनप्रतिनिधि गोपाल खत्री ने वार्ड वासियों सहित तथा रविवार को मोती बंगला शिवाजी नगर क्षेत्र के पंकज सोनी ने वार्ड के श्रद्धालुओं सहित टेकरी पर पहुंचकर माताजी को चुनरी, श्रंगार भेंट कर पुजन किया और आरती उतारी। प्रति सप्ताह अवकाश के दो दिवस संस्था देववासिनी द्वारा आयोजित महाआरतियों में चयनित वार्ड के श्रद्धालुओं के साथ नगर के भी सैकड़ो श्रद्धालु निरंतर शामिल हो रहे हैं।
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं में भी गंगा आरती के तर्ज पर की जाने वाली निरंजनी महाआरती में शामिल होने की होढ देखी जा रहे हैं। मौसम में घुली ठंड भी श्रद्धालुओं को रोक नहीं पा रही है। आगामी शनिवार 13 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 बिलावली तथा रविवार 14 को वार्ड क्रमांक 8 इटावा के नागरिकों श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी की महाआरती संपन्न की जाएगी।
Comments
Post a Comment