गोपालपुर पुलिस द्वारा चोरी हुवे ट्रेक्टर-ट्राली को बरामद कर चोरो को किया गिरफ्तार

 



भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - फरियादी रामनिवास पिता रामेश्वर पंवार उम्र 36 साल निवासी ग्राम रुजनखेडी ने थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.12.23 कि रात्रि में उसका सोनालिका कम्पनी का Rx-47 ट्रेक्टर ट्राली के चोरी हो गया है। ट्रेक्टर ट्राली किसान इंडियन आईल पेट्रोल पम्प छीपानेर रोड पर खडा था। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोपालपुर पर चोरी की धाराओ मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।



पुलिस कार्यवाही........ 

                                        अपराध को गंभीरता से लेते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी गोपालपुर द्वारा टीम गठीत घटना स्थल की आस-पास के सीसीटीवी फुटेच चैक किये गये, व तकनीकी मदद ली गयी। विवेचना के दौरान कुछ सीसीटीवी केमरो मे ट्रेक्टर-ट्राली के आस पास रिज कम्पनी की कार घटना दिंनाक को संदिग्ध घुमती पायी गयी। रिट्ज कार के संबधं मे पता करने पर उक्त कार पांडागाँव के राहुल पिता रामसिहं तंवर की होना पाये गयी। राहुल तंवर से घटना के संबधं मे योजनाबद्ध तरीके से पुछताछ करने पर राहुल तवंर ने अपने तीन अन्य साथी बलवीर पिता हरिनारायण जाट उम्र 22 साल निवासी बडनगर थाना गोपालपुर , भारत पिता तेजराम कुशवाह निवासी डोलरिया जिला नर्मदापुरम, धीरेन्द्र पिता शैतान सिंह कुशवाह निवासी ग्राम धमासा थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम के साथ जुर्म करना स्वीकार किया। 


                                      आरोपीगण की तलास करते बलवीर जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल की निशादेही पर चोरी गया सोनालिका ट्रेक्टर Rx-47 नीले रंग का व एक ट्राली (कीमती 7,00,000/- रुपये) का बरामद किया गया। फरार आरोपी भारत कुशवाह निवासी डोलरिया व आरोपी धीरेन्द्र कुशवाह निवासी धमासा थाना डोलरिया की तलाश जारी है। 



                 सहरानीय योगदान- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गोपालपुर निरी. ब्रजेश कुमार, सउनि विजय यादव, प्रआर. 631 मनोहर सिंह ठाकुर प्रआर. 494 शिवनारयण वर्मा, आर. 741 संजय राजपूत, आर. 187 विकास नागर, आर. 787 राहुल बघेल, आर. 536 प्रकाश नरें, आर. 772 विशाल सिंह तोमर, आर. 691 सचिन सिंह, सायबर सेल सीहोर की टीम।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !