विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन,कॉलेज के विज्ञान भवन की कराये मरम्मद




भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287-50941। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा ने आज  शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य के नाम एक ज्ञापन सोपा । ज्ञापन का वाचन नगर मंत्री रजत सोनी द्वारा किया गया। सौपे गये ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की की,विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद।  जो समय-समय पर छात्रों की आवाजों को उठाता रहा है । इसी के तहत ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य से मांग कि की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर स्वीकृत राशि से बनी विज्ञान भवन की हालत जर्जर है।  



                                 जल्दी-जल्दी उसकी मरम्मत कराई जावे। नही तो किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है,वही महाविद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षक शिक्षिकाओ की स्थाई नियुक्ति की जावे,महाविद्यालय परिसर कि जल्द से जल्द नियमित साफ-सफाई कराई जाए। 


                                                                      ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान, नगर मंत्री रजत सोनी, विकास डाबी, दीपक जैन, आयुष अंश राठौर, रोहित टेलर, रोहित मालवीय, युवराज राजपुत, सचिन राजपुत, राहुल जाट, सर्वेश जाटव, निखिल, शुभम, मोहन, हरिओम ठाकुर,अमन विश्वकर्मा, सुमित बगाना,सुमित जमालिया, अमन वर्मा, गोविंद मेवाडा, मोहित पटेल, नरेंद्र मंडलोई, अजय पुष्पद, निशा, आरती गोस्वामी, निकिता सहित अन्य छात्र उपस्तिथ थे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में