देश में सुशासन स्थापित करना हमारा मुख्य लक्ष्य है- ठाकुर
- सुशासन की स्थापना कर राम राज्य का सपना करेंगे साकार
भारत सागर न्यूज़/देवास। आम आदमी पार्टी द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोलाष के साथ मनाया गया। आम आदमी के बीच मजदूर चौराहा पर मजदूरों के हाथों पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री दीपक मालवीय, वरिष्ठ नेता फतेह मोहम्मद शेख के नेतृत्व व लोकसभा सचिव सुनीलसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में झंडावंदन किया गया। पार्टी के लोकसभा सचिव ठाकुर ने कहा, कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है।
अब हमें राम राज्य की स्थापना करना है। तानाशाही सरकार ने रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ आम लोगों की समस्याओं को तत्परता से हल करने वाली आम आदमी पार्टी के ईमानदार नेताओं को जेल में डाल दिया है। उन नेताओं को मुक्त कर सुशासन की स्थापना कर सच्चा राम राज्य लाकर गरीब आमजनों का जीवन खुशहाल हो यही हमारा लक्ष्य है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देशन में सुशासन की स्थापना कर राम राज्य का सपना साकार करेंगे।
सुशासन के बिना राम राज्य की कल्पना अधूरी है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सलमान सदर, दीपक मालवीय, सुनील चौहान, इमरान खान, राहुल झाला, डॉ सादिक, धर्मेंद्रसिंह, इनामुल रहमान, शंकरसिंह सोलंकी, संतोष लोहना, तूफानसिंह, बाजीराव, सुंदरपाल सिंह, जाकिर खान, नासिर मंसूर शाह, सादिक पेंटर, हुसैन शेख, मेहरबानसिंह चौहान आदि कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष सलमान सदर ने दी।
Comments
Post a Comment