भौरासा नगर में मस्तिष्क, मनोरोग, नशा मुक्ति, शिविर लगाया गया
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - भौरासा नगर के बड़े हनुमान चौक में स्थित संजीवनी क्लिनिक पर मस्तिष्क, मनोरोग, सेक्स रोग, एवं नशा मुक्ति रोग,का विशेष शिविर लगाया गया जिसमें इंदौर से आए डॉक्टर आशुतोष भटेले द्वारा मरीजो का इलाज किया गया वहीं परामर्श भी दिया गया।
इस अवसर पर सैकड़ो मरीजों ने अपनी जांच करवाई इस अवसर पर डॉ रूप सिंह नागर सहित संजीवनी क्लिनिक भौरासा का समत स्टाफ मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment