जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक आयोजित

  •  अनुसूचित जाति-जनजाति के 299 प्रकरणों में दो करोड़ 52 लाख रूपये अधिक की राहत राशि वितरित



भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछले तीन माह के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सीईओ तिवारी ने कहा कि पीड़ितो को शीघ्र राहत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही पीड़ितों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जाये। उन्होंनें कहा कि जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्रो की आवश्यकता है, उनके जाति प्रमाण-पत्र शीघ्र बनाये जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हीरेन्द्र कुशवाह ने प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



स्वीकृत प्रकरणों में राहत

             बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में पिछले 01 अप्रैल 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कुल 299 प्रकरणों में दो करोड 52 लाख 13 हजार 750 रूपये की राहत राशि दी गई है। जिसमें अनुसूचित जाति के कुल 189 प्रकरणों मे एक करोड 99 लाख 67 हजार 500 रूपये की राहत तथा अनुसूचित जनजाति के कुल 40 प्रकरणों में 52 लाख 46 हजार 250 रूपये की राहत राशि पीड़ितों को वितरित की गई है।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में