पेकी प्लाट पर लगी रोक को हटाने को लेकर पार्षद नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भारत सागर न्यूज/देवास। पेकी प्लाट पर लगी रोक को हटाने को लेकर पार्षद वार्ड क्र. 11 नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। पत्र में बताया कि देवास शहर में काफी वर्षों से चल रही पेकी प्लाट की समस्या जिसके चलते नक्शे पास नही हो रहे, जिससे जनता काफी परेशान है। हर बार महापौर चुनाव मे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जाती थी कि, शीघ्र ही देवास से पेकी प्लाट की समस्या को दूर किया जावेगा।
लेकिन आज तक पेकी प्लाट की समस्या को दूर नही किया गया। राहुल पवार ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री से मांग की है कि, इस जटील समस्या को शीघ्र ही देवास से खत्म किया जावे, जिससे देवास जनता अपने छोटे प्लाटों पर भवन निर्माण कर सके। अन्यथा कांग्रेस पार्षद दल द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा।
इसे भी पढे - ग्राम भलाई कला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजनग्राम भलाई कला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन
Comments
Post a Comment