अपार जनसमूह अपने हाथों से कर रहा है देववासिनी की महाआरतीयां
- सबरीमाला अयप्पा सेवा समाज ने पारंपरिक वेशभूषा में की आरती
भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था देववासिनी माता टेकरी पर प्रत्येक शनिवार, रविवार को महाआरतीयां के अपने क्रम को निरंतर आयोजित कर रही है। ठंड के मौसम में भी अपार जन समूह में भक्तजन महाआरतियों में शामिल हो रहे हैं। संस्था द्वारा देवास नगर के प्रत्येक वार्डों से श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर महाआरतियां संपन्न कराई जा रही है। संस्था देववासिनी के सचिव महेश चौहान ने बताया कि शनिवार को वार्ड क्रमांक 21 गंगानगर तथा रविवार को वार्ड क्रमांक 39 शुक्रवारीया हाट, सूतार बाखल वार्ड के श्रद्धालुओं सहित सबरीमाला अय्यप्पा सेवा समिति केरला हिंदू समाज के सैकड़ों सदस्यो ने पारंपरिक वेशभूषा में टेकरी पर पहुंचकर माताजी को छत्र, चुनरी, श्रंगार भेंट कर पुजन किया और आरती उतारी।
इसे भी पढे - राष्ट्रपिता को याद कर कांग्रेस ने मनाई पुण्यतिथि
संस्था देववासिनी द्वारा आयोजित कराई जा रही महाआरतियों में चयनित वार्ड के श्रद्धालुओं के साथ नगर के भी सैकड़ो श्रद्धालु निरंतर शनिवार और रविवार को शामिल हो रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं में भी गंगा आरती के तर्ज पर की जाने वाली निरंजनी महाआरती में शामिल होने की होढ देखी जा रहे हैं। मौसम में घुली ठंड भी श्रद्धालुओं को रोक नहीं पा रही है।
देववासिनी पर्वत पर हुई अम्मा की आरती.........
रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 39 तथा सबरीमाला अय्यप्पा सेवा समाज मालवा प्रांत के केरला हिंदू समाज द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा में अम्मा की आरती का मुख्य आयोजन किया गया। अय्यप्पा समाज द्वारा संध्या आरती में तालापोली (दिप यात्रा) और मुथुकुडा (भगवल छत्र) समर्पण किया जाकर स्तुति कर आरती की गई। महाआरती में सबरीमाला अयप्पा सेवा समाज द्वारा आयोजित आरती में समाज के करीब 300- 400 श्रद्धालु शंखद्वार से छतरी एवं आरती की थाल सजाकर नाचते गाते माता टेकरी पहुँचे और आरती में शामिल हुए।
रविवार का अवकाश वाला दिन होने से श्रद्धालुओं की भी अपार भीड़ टेकरी पर हो रही महाआरतियों में रही। जिसकी व्यवस्थाओं के लिए संस्था देववासिनी के हरि सिंह धनगर, शंभू अग्रवाल, शेखर कौशल, जयंत जैन, नीरज चौहान, लकी मक्कड, मनीष जैन, अतुल शर्मा, शुभम पवार, सतीश गोस्वामी, अनुज शर्मा, रोहित चौरसिया, निलेश वर्मा, अशीष दवे शुभम चौहान, जयेश पडियार, भोजराज सिंह ठाकुर, संतोष वर्मा, दीपेश शर्मा, नरेंद्र राठौड़, पंडित योगेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments
Post a Comment