देवास विकासखण्ड में शाला स्तरीय पीटीए बैठक व टी एल एम मेले का आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास विकासखण्ड में अकादमिक योजनान्तर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु पालक शिक्षक बैठक एवं टी एल एम मेले का आयोजन शनिवार को किया गया। बीआरसी किशोर वर्मा ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय योजना प्रबंधन इकाई की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कक्षा चौथीं से आठवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की क्रास मांनिटरिंग के साथ ही परीक्षा परिणाम 30 दिसंबर को पालक शिक्षक बैठक में घोषित करने के साथ ही कक्षा पहली से तीसरी के विद्यार्थियों व
शिक्षको द्वारा तैयार टी एल एम का प्रदर्शन टी एल एम मेले में किया गया विकासखण्ड की शालाओं में उमंग व उत्साह के साथ आयोजित शाला स्तरीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों सहित पालकों ने अपने बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी लेने के साथ बच्चों व शिक्षकों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित टी एल एम सामग्री का अवलोकन कर सराहना की।
विकासखण्ड की अधिकांश शालाओं द्वारा इस अवसर पर माँ-बेटी एवं पालकों के लिए मेहंदी, रांगोली, कुर्सी दौड़, नींबू रेस, बास्केट बॉल जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने सहित, अल्पाहार व जलपान आदि की व्यवस्था की गई। बीआरसी, बीएसी तथा जनशिक्षकों ने शालाओं में आयोजित कार्यक्रम का अवलोकन कर विद्यार्थियों व शिक्षकों के प्रयास की सराहना की। यह जानकारी ब्रा किशोर वर्मा ने दी।
Comments
Post a Comment