निगम ने भोपाल चौराहा से मक्सी रोड बायपास तक का अस्थाई अतिक्रमण हटाया
भारत सागर न्यूज/देवास। भोपाल चौराहा से मक्सी रोड बायपास पर के दोनो ओर आवागमन मे बाधित अस्थाई अतिक्रमण नगर निगम की टीम ने हटाया। निगम की टीम द्वारा भोपाल चौराहा से मक्सी बायपास तक के दोनो तरफ लगभग 60 अस्थाई रूप से ठेले व गुमटी एवं फुटपाथ पर लगाई गई अस्थाई दुकान व्यवसायकों द्वारा अतिक्रमण किया गया जिसे निगम की टीम ने सख्ती से हटाया।
इसे भी पढे - भारतीय तिब्बत समन्वय संघ ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस, तिब्बती भाईयो का स्वागत कर मुंह मीठा कराया
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही मे निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, प्रतिक शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, दरोगा अबरार पठान व उनकी टीम साथ रही। नगर निगम द्वारा आवागमन को सुचारू बानाने के लिए प्रमुख मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। आयुक्त रजनीश कसेरा ने सभी स्थाई एवं अस्थाई व्यवसायकों से अपील की है कि वे शहर के प्रमुख मार्गो एवं सडको पर अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय नही करें।
Comments
Post a Comment