लोक गायक अस्ताया को मिला संत रविदास समता अवार्ड


भारत सागर न्यूज/देवास। ग्राम सोनकच्छ तहसील के छोटे से गांव भूतिया के संतोष अस्ताया कबीर निर्गुणी भजन के प्रसिद्ध गायक मालवा में अपनी अलग पहचान रखते है। वे कई बार आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर अपनी प्रस्तुति दे चुके है। उनकी यह पहचान कबीर साहब व रविदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते आ रहे है। उनकी प्रसिद्धी ग्रामीण अंचल तक फैली हुई है। 




आज वे राष्ट्रीय एवं संत महापुरूषों के गीतों को अपनी निर्गुणी शैली से ओतप्रोत करते आ रहे है। विगत दिनों मुंबई में समता साहित्य एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अस्ताया को संत रविदास समता आवार्ड से नवाजा गया। अस्ताया की इस उपलब्धि पर चित्रकार रतन बागडिय़ा, शिक्षक रेवाराम बागडिय़ा, मनोहर पडिय़ार, परमानंद प्रजापति, अम्बाराम सिसोदिया, अनिल सारवाल, सरदारसिंह पुन्नड़, मंदरूप सिंह गौड़ सहित इष्टमित्रों ने बधाई दी।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में