सरस्वती शिशु मंदिर टिगरिया मे दीक्षांत समारोह किया आयोजित
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - जावर के ग्राम टिगरिया के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में दीक्षांत समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलित कर किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू सिंह ठाकुर प्रांत सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की जिन्होंने भैया बहनों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आधारित प्रेरणादाई बातें कहीं।
इसे भी पढे - विद्यार्थियों ने बनाई संपूर्ण रामायण की 450 पेंटिंग
मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर के प्राचार्य महेंद्र सिंह सोलंकी, विशेष अतिथि के रूप में सौभाल सिंह ठाकुर जावर, कजलास के पूर्व प्राचार्य दयाशंकर शर्मा, विजेंद्र सिंह सैंधव प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर टिगरिया, विजेंद्र सिंह ठाकुर कुंडिया वरिष्ठ आचार्य रमेश गिरी गोस्वामी लोकेंद्र सिंह ठाकुर गुलाब सिंह वर्मा विजय सिंह चौरसिया लालजी राम प्रजापति अजय आर्य एवं समस्त आचार्य दीदी परिवार एवं कक्षा द्वादश एकादश के समस्त भैया बहन सरस्वती शिशु मंदिर टिगरिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मैं आए अतिथियों का आभार पप्पू सिंह पलासिया वरिष्ठ आचार्य ने व्यक्त किया। अंत में कक्षा एकादशी की ओर से कक्षा द्वादश के भैया बहनों को प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट दी गई है। कक्षा द्वादश की ओर से विद्यालय को प्रतीक चिन्ह के रूप में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी दी गई।
इसे भी पढे - विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर की सुपुत्री डॉ सुरुचि सिंह ने किया मां पार्वती धाम गौशाला का निरीक्षण......
Comments
Post a Comment