विज्ञान महाविद्यालय में अभाविप ने किया भजन माला का आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रभु श्री रामलला की अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विज्ञान महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक भजन माला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ ने उत्साह से हिस्सा लिया। इस आयोजन का संचालन एबीवीपी नगर महाविद्यालय सह प्रमुख अनुज प्रजापति ने किया। गायन पवन पांचाल एवं पलक मिश्रा ने किया।
कोरस गायन संदीप बाड़ोलिया, अंजली शर्मा, आर्टिस्ट में यश पागनीश एवं अरविंद ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के रूपरेखा एबीवीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राठौर ने तय की। इस अवसर पर शिवानी, नेहा, श्रद्धा, हर्षिता, कुणाल, विजय, दिव्यांश, गौरव, नितिन, सुहानी, अंजली, मोहित, दीपक, जूही, विशाल, सलोनी, शुभम, अजय, सचिन आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment