गणतंत्र दिवस देवास में जिला मुख्यालय पर होने वाले मुख्य समारोह की हुई
मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहणए परेड की सलामी की रिहर्सल की गई
भारत सागर न्यूज/देवास - गणतंत्र दिवस को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर होने वाले मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल की गई। रिहर्सल के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहणए परेड की सलामी आदि की रिहर्सल की गई। इस दौरान मुख्य समारोह की तैयारियों तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसे भी पढे - देशभर के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में देवास के 'सिविल लाइन थाना' का चयन होना देवासवासियों के लिए गर्व का विषय
गणतंत्र दिवस को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर मुख्य समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। रिहर्सल के दौरान कलेक्टर ऋषव गुप्ताए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्यायए अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारेए एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया एसडीएम बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसे भी पढे - सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
Comments
Post a Comment