अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, मध्यप्रदेश के देवास ग्रामीण जिला अध्यक्ष तेज यादव को मनोनित किया
यादव के मनोनित होने पर ईष्टमित्रो ने बधाई प्रेषित की
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव 87199-54605 - अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, मध्यप्रदेश की प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत पर्यावेक्षको द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव की स्वीकृति एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजी पुष्पेंद्र सिंह यादव की अनुसंशा पर अखिल
इसे भी पढे - दूध के फैट में किया जा रहा घपला, किसान दुग्ध शीत केन्द्र के सामने करेंगे प्रबंधक का पुतला दहन
भारतवर्षीय यादव महासभा,मध्यप्रदेश के देवास ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष ग्राम कुलाला के तेज यादव को मनोनित किया गया। इनके मनोनयन पर ईष्ट मित्रो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments
Post a Comment