खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार की जा रही है जांच, सैंपल लेकर की जा रही है कार्रवाई
भारत सागर न्यूज/देवास - आयुक्त खाद्य सुरक्षा खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल एवं कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के आदेशानुसार जिले में खाद्य सामग्री प्रतिष्ठानों से नमूने लिए जा रहे हैं तथा सैंपल को जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसी के तहत देवास जिले में दो दिनों में चलित खाद्य प्रयोगशाला एवं खाद्य सुरक्षा व औषधी प्रशासन की टीम द्वारा 58 खाद्य सामग्री के नमूने लिए।
इसे भी पढ़ें - अपार जनसमूह अपने हाथों से कर रहा है देववासिनी की महाआरतीयां
अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संभागीय चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर देवास जिले में नमूना एवं निरीक्षण कार्यवाही एवं मिलावट की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान निरंतर किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें - जिले में दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ, अभियान में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को दिया जाएगा विटामिन-ए अनुपूरण
इसके अंतर्गत दिनांक 30 जनवरी को कैलाश वास्केल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रसूलपुर बायपास देवास के एम.पी. 41 फैमेली रेस्टोरेंट बायपास देवास से लाल मिर्च पावडर, नमक, हल्दी, पनीर, घी, गेहूँ का आटा, श्री श्याम भोजनालय एवं रेस्टोरेंट बायपास देवास से दही, पनीर, सोयाबीन ऑइल, तुअर दाल, हल्दी पावडर, बिस्लेरी पैक ड्रिंकिंग वाटर, आरंभ होटल एवं रेस्टोरेंट बायपास देवास से घी, दही, पनीर, हल्दी पावडर, गेहूँ का आटा, तुअर दाल, होटल गुजरात बायपास से पनीर, दही, सोयाबीन तेल, गेहूँ का आटा, तुअर दाल, हल्दी पावडर, भिन्डी की सब्जी, टमाटर, प्याज, गोल्डन नाश्ता पांइट भोपाल चौराहा देवास से दूध, लाल मिर्च पावडर, मैदा, बेसन, हल्दी पावडर, फ्यूचर च्वाईस ड्रिंकिंग वाटर के सर्विलेंस नमूने लिए गये एवं भोपाल बायपास चौराहा पर आम जनता को दूध, लाल मिर्च पावडर, मैदा, बेसन, हल्दी पावडर आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच करने संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसी प्रकार 29 जनवरी सोमवार को कैलाश वास्केल खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा माँ वैष्णो देवी रेस्टोरेंट एवं भोजनालय इन्दौर रोड चापड़ा से पनीर, घी, आटा, तुअर दाल, सोयाबीन ऑईल, दही दूध, रबड़ी, बेसन, लाल मिर्च पावडर, अजंता स्वीट्स एवं नमकीन एव्हरफ्रेश बस स्टैण्ड चापड़ा से मावा, मावा बर्फी, मावा पेड़ा, मिल्क केक, बेली पैक ड्रिंकिंग वॉटर, शिवशक्ति किराना बागली रोड चापड़ा से लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, धनिया पावडर, जीरा, हींग, यदुराज किराना बागली रोड चापड़ा से सौंफ, काला मिर्च पावडर, गरम मसाला, पनीर मसाला, मटन मसाला के सर्विलेंस नमूने लिए गये एवं चापड़ा बस स्टेण्ड पर आम जनता को लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, धनिया पावडर, जीरा, मावा बर्फी, मावा पेड़ा, मिल्क केक आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच करने संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। इस प्रकार कुल 9 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 58 सर्विलेंस नमूनें लिये गये। मिलावटी से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें - उत्कृष्ट कार्यों के लिए विकास अधिकारी पवार का सम्मान किया
Comments
Post a Comment