गवली मोहल्ला में हुआ सामूहिक गंगामाता पूजन, सामूहिक विवाह का लग्न कार्यक्रम हुआ आयोजत




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के गवली मोहल्ला में (ग्वाला गवली) यादव समाज द्वारा सामूहिक गंगामाता पूजन किया गया। इसके साथ 14 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए जोड़ो का लग्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। समाज के राजेश यादव (पेह.) एडवोकेट ने बताया कि १४ फरवरी को बसंत पंचमी पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का यह पांचवा वर्ष है। सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 जोड़े विवाह बंधन में बधेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए जोड़ों का लग्न कार्यक्रम आयोजित हुआ है।



इसके साथ ही पहली बार सामूहिक गंगा माता पूजन किया गया। नई बिल्डिंग से अग्रवाल धर्मशाला राम मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गंगाजल लाया गया। कार्यक्रम में देवास सहित आसपास के जिले के समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।


नंदु पेहलवान, लक्ष्मण यादव, मोहनलाल यादव, रामचन्द्र यादव, जसरथ काका, रमेश सागर, लेखराज यादव, कमलसिंह यादव, कैलाश यादव, नंदु काका, हरी यादव, माधव यादव, अशोक यादव, सुरेश (गुड्डू) यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...