9 माह की बेटी को लेकर आधार सेंटर पहुंचे युवा दंपत्ति, निभाया जागरूक नागरिक होने का फर्ज.......
भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या/ संजू सिसोदिया 95848 28190 - हाटपिपल्या के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय इक़बाल मंसूरी के पुत्र पत्रकार गुलरेज़ मंसूरी अपनी धर्मपत्नी आयशा मंसूरी के साथ अपनी 9 माह की बच्ची को लेकर नगर हाटपिपल्या के आधार सेंटर अपनी बच्ची का आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंचे और इस युवा दंपत्ति ने अपने जागरुक भारतीय नागरिक होने का परिचय दिया। आधार सेंटर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा अन्य सुविधाओं के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है, जो कि 1 माह से 18 वर्ष के पुर्व आधार कार्ड आधार सेंटर से बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
जागरूक नागरिक इसका लाभ भी ले रहे हैं। इसी के अंतर्गत नगर परिषद हाटपिपल्या कार्यालय के अंतर्गत आने वाले तहसील चौराहे पर स्थित आधार केंद्र पर प्रतिदिन आधार अपडेशन के साथ नए आधार बनाने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। हाटपिपल्या क्षेत्र के मंसूरी परिवार से आयशा मंसूरी अपने पति गुलरेज़ मंसूरी के साथ कु. बरीरा मंसूरी जिसकी उम्र अभी महज़ 9 माह ही है, नन्ही बच्ची को लेकर आधार सेंटर पहुंचे तथा जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य पूरा किया।
मंसूरी ने बताया कि हर भारतीय नागरिक को जागरूक होना चाहिए एवं अपने तथा अपने पूरे परिवार के हर जरूरी दस्तावेज को पूर्ण रखना चाहिए। मंसूरी ने साथ ही बताएं कि उनका एक 5 साल का लड़का जिसका नाम मुहम्मद मंसूरी है, उन्होंने अपने दोनों बच्चों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, समग्र id कार्ड एवं अन्य सभी जरूरी दस्तावेज बनवा लिए हैं ताकी भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े एवं उन्होंने सभी से अपील की है की सभी अपने जरूरी दस्तावेज पूर्ण रखे।
इसे भी पढे - विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल 23 जिलों में 7300 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे आंगनवाड़ी केन्द्र, छात्रावास, सड़कें एवं आवास
आधार केंद्र के संचालक लोकेंद्र गुर्जर ने बताया कि उन्हें नगर परिषद हाटपिपलिया में आधार केंद्र संचालित करते हुए लगभग 3 से 4 साल हो गए एवं अब धीरे-धीरे लोगों के प्रति आधार कार्ड बनवाने की जागरूकता बढ़ रही है लेकिन फिर भी छोटे बच्चों के आधार कार्ड की संख्या कम ही है, नगर एवं आसपास के क्षेत्रो में सैकड़ो ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 वर्ष से अधिक हो चुकी है लेकिन अभी तक उनके आधार कार्ड नहीं बन पाए हैं। साथ गुर्जर ने बताया कि आधार सेंटर पर सुबह 11 बजे से 5 बजे तक आधार अपडेट, तथा एक माह के जन्मे बच्चे से आधार कार्ड बनना प्रारंभ हो जाता है तथा अपडेट की प्रक्रिया भी चल रही है।
इसे भी पढे - नया भारत नया विधान विषय पर लगायी गई आकर्षक प्रदर्शनी
आधार केंद्र के संचालक लोकेंद्र गुर्जर ने सभी जनगण से अपील की है कि सभी भारतीय नागरिक को जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को बनवा लेना चाहिए, इससे सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सके एवं भविष्य में होने वाली असुविधाओं का सामना ना करना पड़े एवं साथ ही अपील की है कि किसी भी प्रकार की आधार में होने वाली समस्या जैसे नाम में त्रुटि, जन्म दिनांक में त्रुटि या स्थानीय पते में त्रुटि या फिर फोटो अपडेशन के लिए एवं नए आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर पहुंच कर इसका लाभ जरूर ले।
Comments
Post a Comment