मालवी प्रजापति समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री दक्ष मालवी प्रजापति कल्याण समिति के तत्वाधान में मालवी प्रजापति समाज ने गंणत्रत दिवस हर्षाेउल्लास मनाया। इटावा स्थित कार्यालय पर प्रातः 10 बजे झण्डावंदन वरिष्ठजनों ने किया। तत्पष्चात सामूहिक राष्ट्रगान गाया।
इस कार्यक्रम में बडी संख्या में समाजजनो ने उपस्थित होकर सफल बनाया। अंत में समाजजनों का आभार जयराज वर्मा (मधु भैया) ने माना।
Comments
Post a Comment