ड्राइवरो के नए कानून हिट एंड रन का भौरासा क्षेत्र में विरोध हुवा शुरू, बस स्टेंड पर मैजिक बस नही चलने से यात्री हुए परेशान
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान ग्रह मंत्री अमित शाह ने कई नए कानूनों की जानकारी दी है। सरकार ने हिट एंड रन मामले में नया कानून बनाया है इस नए कानून में चलते भौंरासा के ड्राइवर यूनियन ने इस कानून का विरोध करते हुए सुबह ही भोरासा फाटे व बस स्टेण्ड सहित बायपास स्तिथ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। बता दे कि हिट एंड रन मामले ने सरकार ने नया कानून बनाया है जिसके तहत अगर कोई ट्रक/बस ड्राइवर से किसी को टक्कर लग जाती है और वह भागता है तो उसे 10 साल की जेल होगी। हालांकि भौंरासा पुलिस मौके पर पहुंची और अपना मोर्चा संभाला।
इसे भी पढे - कुलाला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन, अक्षत पूजन कलश यात्रा का गांव में पुष्पवर्षा कर जगह जगह किया स्वागत
वही चालको का कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अंधा कानून इस देश में चल रहा है। वही कहा कि एक ड्राइवर 300,व 500 रुपए की मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पालता है। वह 5 लाख रुपए कहा से लेकर आएगा, कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, यह हड़ताल जारी रहेगी। मांग है कि कानून को वापस लिया जाए। वही ड्राइवरो का कहना है जो ड्राइवर पर अंधा कानून लगाया, वह सरासर गलत है। अब गरीब ड्राइवर 10 साल की सजा और सात लाख रुपए कहां से देगा और ड्राइवर के बच्चों को कौन पालेगा।
इस अवसर पर मनोज माली, कृष्णा माली, नितिन चौधरी, अशोक लोधी, माखन लोधी, चरण सिंह लोधी, अर्जुन जोशी, मुकेश पटेल, शानू भाई, शुभम माली, दीपक माली, शेर सिंह दरबार, बालाजी, दीपक जोशी, मनोज लोधी, पवन गोस्वामी, सहित अन्य ड्राइवरो ने भौरासा फाटे पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया।
इसे भी पढे - देशी कटटा खरीदने बुलाने के बहाने युवक का किया अपहरण, 40 लाख की फिरौती की मांग पर पुलिस हुई सक्रिय, 4 गिरफ्तार, 1 फरार
Comments
Post a Comment