‘’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’’ योजना का लाभ मिलने से सन्‍मीत सिंह बने आत्मनिर्भर

अगरबत्‍ती एवं पूजन सामग्री निर्माण ईकाई का संचालन कर अन्‍य 10 व्‍यक्तियों को दे रहे है रोजगार 





भारत सागर न्यूज/देवास - शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। देवास निवासी श्री सन्‍मीत सिंह खनूजा ने भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लिया और अगरबत्‍ती एवं पूजन सामग्री निर्माण ईकाई स्‍थापित की।



     सन्‍मीत सिंह बताते है कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मिली। जिसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर बैंक ऑफ बडौदा में प्रेषित किया। बैंक ऑफ बडौदा द्वारा 25 लाख रूपये का ऋण अगरबत्‍ती एवं पूजन सामग्री निर्माण ईकाई के लिए स्वीकृत किया गया। हितग्राही सन्‍मीत सिंह दशमेश आर्युहर्ब साफटेक एलएलपी के नाम से निर्माण ईकाई संचालित की जा रही है। 


                  योजना अन्तर्गत लाभान्वित होने से वो तो आत्‍म निर्भर हुए साथ ही 10 अन्‍य व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान कर रहे है। शासन द्वारा योजनान्‍तर्गत 01 लाख 50 हजार रूपये की मार्जिनमनी सहायता भी प्रदाय की गयी हैं। उनके द्वारा नियमित रूप से किश्त भी जमा की जा रही है। योजना का लाभ मिलने एवं आत्मनिर्भर बनने से प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में