घटिया सीसी रोड निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले की जनपद पंचायत बागली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अरलावदा में सीसी रोड के घटिया निर्माण की शिकायत को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचे। शिवसेना नेता विरेन्द्र जाट (पंच) ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा श्मशान घाट के पास सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी लागत 2.50 लाख से अधिक है। ठेकेदार द्वारा नियम व शर्तों को ताक पर रखकर घटिया किस्म का कार्य किया जा रहा है। यदि समय रहते हुए सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता नही सुधारी गई तो चंद दिनों में सडक़ खुद जाएगी।
इसे भी पढे - दीपक बैरागी रीवा संभाग के प्रभारी मनोनीत
जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर से चर्चा कर बताया कि ठेकेदार द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है। वह बहुत ही गुणवत्ताहीन है। जिसकी जांच कराई जाकर दोषी पर कार्रवाई की जाना चाहिए। शिकायत पश्चात कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा। इस दौरान निलेश जोशी, अंकित चौहान, शंभु चौहान आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment