80 वर्षो से भूमि पर कर रहे निवासी, शासकीय योजनाओं का नही मिल रहा लाभ
गोचरण की भूमि को ग्राम आबादी में करे शामिल, तीन गांवों के लोग पहुंचे जनसुनवाई में
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम भीमसी काकड़ एवं तुमडावदा के ग्रामीणजन करीब 80 वर्षो से गोचरण की भूमि को ग्राम आबादी की भूमि करने की मांग कर रहे है। लेकिन ग्रामीणों की मांग आज तक पूरी नही है। कई बार विधायक, कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधि को आवेदन दिया, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो पाया। ग्रामीणजन मंगलवार को पुन: जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि भीमसी काकड़, करनाखेड़ी काकड़ एवं ग्राम तुमड़ावदा में स्थित भूमि पर हम कई वर्षो से निवास कर रहे है।
उक्त भूमि गोचरण की होने के कारण होने कारण हम ग्रामीणों को शासकीय योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। गोचर की भूमि पर रहने के बावजूद हम प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, नाली, सडक आदि मूलभूत सुविधा से वंचित है। ग्रामीणों को पट्टे का वितरण भी नही हो रहा है। गांव के सरपंच/सचिव भी हमारी नही सुनते। तीनों गांवों में लगभग 300 से अधिक परिवार निवास करते है।
ग्रामीणों ने बताया कि हर बार हमें सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है। ग्रामीणजनों ने मांग की है कि शीघ्र ही गोचरण की भूमि को ग्राम आबादी में शामिल करे। जिससे हम व हमारा परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर सके। यदि मांगे पूरी नही होती है तो सभी ग्रामीणजन भोपाल मुख्यमंत्री के पास जायेंगे। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुन आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से बात कर निराकरण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment