जिला अभिभाषक संघ के चुनाव 7 मार्च को, तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न




भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव 2024 को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र बापट के नेतृत्व में 19 जनवरी को बैठक संघ के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी बापट ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी 2024 की सभा में नए संविधान को संघ के सदस्यों ने अंगीकृत किया था। उसी नए संविधान के अनुरूप जिला अभिभाषक संघ आगामी चुनाव कराए जायेंगे। संघ के चुनाव 7 मार्च 2024 को होंगे। उसी दिन मतदान पश्चात मतों की मतगणना होगी। 




                                                 निर्वाचन अधिकारी बापट के नेतृत्व में लगातार चौथी बार अभिभाषक संघ के चुनाव होंगे। निर्वाचन को लेकर अभिभाषकों में काफी उत्साह है। इस निर्वाचन में करीबन 1000 से अधिक अभिभाषक अपने मत का उपयोग करेंगे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रघुवीर यार्दी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम श्रीवास्तव, आनंद अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी एम.एम. मोदी, भगवान सिंह गुर्जर, शेरसिंह पटेल, मिथिलेश सोनी, पूजा दाढ़, कार्यालय सहायक तंवर सिंह चावड़ा सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में