कुरावर सरस्वती शिशु मंदिर में धुमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय/ 7828750941 - ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला सीहोर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुरावर में प्रणवाक्षर ॐ, भारतमाता, सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस इस अवसर पर ग्राम कुरावर के वरिष्ठ नागरिक बंधु प्रहलादसिंह चेयरमैनसाब, विजयसिंह सेठ, रायसिंह धनगर, कमलसिंह ठाकुर पूर्व सरपंच, चंद्रशेखर जोशी पूर्व प्रधानाचार्य, मानसिंह ठाकुर, मुकेश वर्मा संयोजक, सिद्धुलाल योगी, पंचायत सचिव, डॉक्टर श्रीमती बबीता आयुर्वेदिक औषधालय कुरावर, सुरेंद्र सिंह योग प्रशिक्षक, वीरेंद्रसिंह योग प्रशिक्षक, धीरजसिंह ठाकुर प्रधानाचार्य, जीवनसिंह पवांर आचार्य एवं युवा साथी
इसे भी पढे - जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में जल संसाधन मंत्री सिलावट ने तिरंगा फहराकर सलामी ली
विजेंद्रसिंह ठाकुर हार्डवेयर, नरेंद्रसिंह ठाकुर दोना पत्तल, राजकुमारसिंह ठाकुर, रुपेश फौजी, कुलदीप सिंह ठाकुर, चंद्रपालसिंह ठाकुर एडवोकेट, देवेंद्र सिंह धनगर, अशोक धनगर, दीपेंद्रसिंह पटेल, दीपक वर्मा, गोलूराव, आदि लोग उपस्थित रहे भैया बहनों ने राष्ट्रीयगीत, कविता एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की इस अवसर पर ग्राम से माता बहने भी उपस्थित रही अंत में प्रसाद वितरण हुआ व विसर्जन मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment