छात्रवृत्ति पोर्टल 6 माह से बंद, विद्यार्थियों को नही मिल रहा योजनाओं का लाभ, अभाविप ने ज्ञापन सौप जल्द पोर्टल चालू करने की मांग की
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के आव्हान पर शनिवार को अभाविप ने शासकीय कृष्णजीराव पवार महाविद्यालय एवं महारानी पुष्पराजे कन्या महाविद्यालय में महाविद्यालय प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम से ज्ञापन दिया। नगरमंत्री अमन चौहान ने बताया कि विगत 6 माह से छात्रवृत्ति पोर्टल बंद पड़ा है। जिसके कारण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास भत्ता, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जो विद्यार्थी छात्रवृत्ति संबंधित योजनाओं के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं, जिसके कारण उन विद्यार्थियों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। संबल पोस्ट मैट्रिक जैसी छात्रवृत्ति योजनाओं के सहारे ही उच्च शिक्षा में विद्यार्थी वर्ग का नामांकन प्रतिशत प्रतिवर्ष बढ़ता है। ऐसे में 6 माह से छात्रवृत्ति के पोर्टल बंद होना उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लापरवाही दर्शाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग करता है कि छात्रहित में निर्णय कर तत्काल प्रभाव से छात्रवृत्ति के सभी पोर्टल प्रारंभ करें एवं गत वर्ष की लंबित छात्रवृत्ति का लाभ भी अति शीघ्र विद्यार्थियों को प्रदान करें।
Comments
Post a Comment