आबकारी विभाग ने बागली वृत के ग्रामों में कार्रवाई कर 6 प्रकरण किये दर्ज



भारत सागर न्यूज/देवास - आबकारी विभाग द्वारा बागली वृत के ग्राम बजरंगगढ़ एवं बरजाई में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान चलित भट्टियां पाई गई, जिनकों नष्ट किया तथा कार्रवाई में 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1500 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ, महुआ लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 01 लाख 66 रुपए है।



      कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, निधि शर्मा, दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक  नितिन सोनी, दीपक, अरविंद, निकिता एवं नगर सैनिक अनिल, किशोर, केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। जिले में आबकारी‍ विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में