5 दिवसीय राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आज से हुआ प्रारंभ




भारत सागर न्यूज/देवास। स्व. रेशम बाई मुरलीधर, स्व. लीला जयप्रकाश भूतडा एवं परिवार के सभी पितरों की स्मृति में भूतडा परिवार द्वारा भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 18 से 22 जनवरी तक मनाया जाएगा। मंदिर पुजारी गणेश दुबे एवं मनीष कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सरदार पटेल मार्ग स्थित सूर्य विजय हनुमान मंदिर भट बावड़ी में होने वाले पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह अंतर्गत 18 जनवरी को प्रात: 10 बजे शोभायात्रा निकाली गई।  



                        19 से 21 जनवरी तक यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा आवास नगर द्वारा प्रतिदिन हवन पूजन प्रात: 8 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे प्राण प्रतिष्ठा होगी। दोपहर 1 बजे अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग के साथ महाआरती होगी। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा। सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति ने नगर के समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में