पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्रान्तर्गत 5 वर्ष के एक बालक का अपहरण का पर्दाफाश
भारत सागर न्यूज/देवास - पिछले दिनों पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्रान्तर्गत 5 वर्ष के एक बालक का अपहरण हो गया था। पुलिस ने अपहरण के बाद से ही त्वरित कार्यवाही कर अपहरण किये गये बालक को ढूंढ निकाला है । पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली दीपक यादव के नेतृत्व में 10 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा भौतिक साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के आदमी से पुछताछ करने एवं टीबीएस एक्सल की पहचान के माध्यम से 72 घण्टे के अन्दर अपहृत नाबालिग बालक उम्र 05 साल को ग्राम रूपाखेड़ी थाना सिविल लाईन देवास से आरोपी पति-पत्नि के कब्जे से सही सलामत दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई है। इस मामले मे पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा सराहनीय काम करने वाली टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा भी की गई है।
Comments
Post a Comment