आयुष्मान कार्ड योजना में प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक का इलाज मिलेगा नि:शुल्क
- आयुष्मान भारत निरामयम योजना से जिले के ग्राम सेमली खुर्द निवासी श्री रामाधार जी का बना आयुष्मान कार्ड
- स्वास्थ्य संबंधी इस महत्ती योजना के लिए हितग्राही रामाधार जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिया धन्यवाद
भारत सागर न्यूज/देवास - शासन की आयुष्मान भारत निरामयम योजना नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है तथा बीमारी के समय इससे हितग्राहियों का नि:शुल्क उपचार भी हो रहा है। ऐसे ही हितग्राही देवास जिले के ग्राम सेमली खुर्द के रामाधार हैं, जिन्होंने इस योजना के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है।
इसे भी पढे - ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल के दौरान रास्ता रोकने वालों पर सभी एसडीएम सख्त कार्रवाई करें - कलेक्टर गुप्ता
हितग्राही रामाधार जी ने बताया कि आयुष्मान निरामयम योजना से उन्होंने अपना कार्ड बनवाया है। यह आयुष्मान कार्ड सभी पात्र नागरिकों को बनाना चाहिए। वे बताती है कि इस कार्ड से सालाना 05 लाख रुपए तक का नि:शुल्क उपचार होता है। यह कार्ड हम गरीब वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्वास्थ्य संबंधी महत्ती योजना के संचालन के लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रही है।
आयुष्मान भारत निरामयम योजना में प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है। आयुष्मान भारत ‘’निरामयम” योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपचार के साथ-साथ आयुष्मान योजना में चिंहित (इम्पेनल) प्रायवेट अस्पतालों आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार हो रहा है। आयुष्मान योजना में सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं, वे सभी पात्र है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं।
इसे भी पढे - कुलाला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन, अक्षत पूजन कलश यात्रा का गांव में पुष्पवर्षा कर जगह जगह किया स्वागत
Comments
Post a Comment