औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर में रहने वाली महिला का 5 वर्षीय बेटा शाम 5 बजे घर से लापता हो गया
भारत सागर न्यूज/देवास औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर में रहने वाले एक महिला का 5 वर्षीय बेटा सोमवार शाम 5:00 बजे घर से लापता हो गया। जानकारी देते हुए बालक की माता ने बताया कि मैं प्रेस्टीज कंपनी में सुबह 9:00 बजे काम पर जाती हूं और शाम को आती हूं। शाम को आकर देखा तो मेरे बच्चे घर पर नहीं थे। मेरे दो बेटे हैं जिनमें से बड़ा बेटा घर पर ही था। छोटा बेटा मुझे नहीं मिला। मैंने आसपास तलाश की लेकिन मुझे बालक नहीं मिला। इसके बाद में औद्योगिक थाने पर गई और पुलिस को जानकारी दी। औद्योगिक थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
वहीं देर रात्रि से पुलिस जगह-जगह बच्चों को खोज रही है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह से करीब चार टीमें विकास नगर बालगढ़ बाईपास, क्षिप्रा अन्य जगहों पर बालक को तलाश रही हैं। पुलिस ने इस दौरान कई जगह के कैमरे भी चेक किए। जयप्रकाश नगर में पुलिस पहुंची और घर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। फिलहाल बालक का पता लगाया नही जा सका है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों औद्योगिक थाने के अन्तर्गत ही एक युवक का अपहरण हो गया था जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटो में ढूंढ निकाला था। देखना होगा पुलिस मासूम को कितने समय में ढूंढ पाती है।
इसे भी पढे - शहीद भगतसिंह कॉलेज की चौखट पर पीले चावल और श्री फल रखकर छात्र नेता मनीष प्रजापति ने प्राचार्य को सौपा ज्ञापन
Comments
Post a Comment