कलेक्टर कार्यालय देवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस, शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारत सागर न्यूज/देवास - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और शहीदों की स्मृति में कलेक्टर कार्यालय के परिसर में शहीद दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टकर प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment