वार्ड क्र. 2 न्यू देवास के रहवासियों ने अपने वार्ड क्षेत्र मे सडक निर्माण करने एवं सीवरेज लाईन दुरूस्त किये जाने का आवेदन महापौर को सौंपा

  •  जनसुवाई के आवेदनो का समय सीमा मे निराकरण करें - महापौर
  • महापौर को निगम सीमा क्षेत्र के रहवासियो द्वारा अपने अपने वार्ड क्षेत्रो की समस्याओं के निदान हेतु आवेदन वार्ड


भारत सागर न्यूज/देवास। 24 जनवरी बुधवार को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को निगम सीमा क्षेत्र के रहवासियो द्वारा अपने अपने वार्ड क्षेत्रो की समस्याओं के निदान हेतु आवेदन सौंपे। प्राप्त आवेदनो को महापौर ने संज्ञान मे लेकर उन आवेदनो का समय सीमा मे निराकरण किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर को वार्ड क्रमांक 2 न्यू देवास के रहवासियों द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र मे सडक निर्माण करने एवं सीवरेज लाईन दुरूस्त किये जाने का आवेदन सौंपा जाकर निराकरण किये जाने का आग्रह किया गया। महापौर ने उपस्थित रहवासियों से कहा कि वार्ड 2 न्यू देवास मे विकास कार्यो के अन्तर्गत सडक निर्माण का टेन्डर हो चुका है। 


                  शीघ्र ही वार्ड मे सडक का निर्माण किया जावेगा। वार्ड की सीवरेज लाईन की दुरूस्ती के संबंध मे महापौर द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया से जानकारी ली जाकर सीवरेज लाईन को दुरूस्त किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। महापौर द्वारा जनसुनवाई के दौरान 7 खाद व अखाद्य लायसेंसो का वितरण पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, सहायक यंत्री मुशहीद हन्फी, तौफीक खान, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, विकास शर्मा, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल सहित वार्डवासी व व्यवसाई उपस्थित रहे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में