26 और 30 जनवरी को मटन, मांस, मछली चिकन के वध व अण्डे के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा - आयुक्त
भारत सागर न्यूज/देवास। शासन निर्देशानुसार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित मास, मटन, मछली चिकन के वध व विक्रय पर अण्डे की दुकाने बंद रहेगीं। इस संबंध मे आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस को दृष्टिगत रखते हुए इन दिवसो मे निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित मास, मटन, मछली चिकन के वध व अण्डे की दुकाने पूर्णत: बंद रहेंगी के निर्देश संबंधित व्यवसाईयों को जारी किये गये है।
आयुक्त ने कहा कि नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 की उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमो के अनुसार निगम सीमा सीमा क्षेत्र मे मास, मटन, मछली, चिकन के वध व विक्रय पर दिनांक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निर्देशो के पालन नही होने पर चालानी कार्यवाही के साथ दुकानें सील करने की कार्यवाही भी की जावेगी।
इसे भी पढे - मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास थाने का चयन देश के 10 सर्वेश्रेष्ठ थानों में होने पर दी बधाई
Comments
Post a Comment