हिन्द फौज देवास के खिलाड़ियों ने 25 गोल्ड 10 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता


 

देवास। 44वीं स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप जो भोपाल में बीएचएल के सीआईएसएफ ग्राउंड में सम्पन्न हुई, जिसमें हिन्द फौज के सैनिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीते। देवास जिला/कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स के सचिव सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास जिला/कार्पोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाडियों ने 25 गोल्ड 10 सिल्वर एवं 1 ब्रोन्ज मेंडल जीता कर देवास का नाम रोशन किया। विजेता खिलाडियों में नालिनि कालेलकर 2 गोल्ड, सृजनिका लोखंडे 2 गोल्ड, मीना राव 2 गोल्ड, सीमा गिरी 2 गोल्ड, कविता शर्मा 2 गोल्ड, मनोज पारोचे, 2 गोल्ड, विक्रांत जोशी 2 गोल्ड, ब्रजेन्द्र छाबड़ा 2 गोल्ड, सत्यनारायण वर्मा 2 गोल्ड, कृतिका निरखे 





1 गोल्ड, 1 सिल्वर, अलका जगताप 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, श्रीजा अग्रवाल 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, विकास गिरी 1 सिल्वर, खूशबू पागनिस 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, जयश्री चौहान 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, कुमेर सिंग वर्मा, 1 सिल्वर रवि अग्रवाल, 1 सिल्वर, 1 ब्रोन्ज, शैलेन्द्र सागते 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, अश्विन पेंगनिस 1 गोल्ड, अजय व्यास 2 सिल्वर मैडल जीते। सभी विजेता खिलाडिय़ों को देवास जिला/कार्पोरेशन  मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य  संरक्षक राजेश यादव, अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, हिन्द फौज पदाधिकारी नीलू सक्सेना, अजय दायमा, ताषिन शेख, आरती दायमा, रीना पटेल, मनोज पटेल, सुरेन्द्र शुक्ला ने  बधाई देते हुए और शुभकामनाएं दी।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में