22 जनवरी को मटन, मांस, मछली चिकन व अण्डे के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा - आयुक्त
भारत सागर न्यूज/देवास। 22 जनवरी सोमवार को भगवान श्रीराम मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित मास, मटन, मछली चिकन व अण्डे की दुकाने बंद रहेगीं। इस संबंध मे आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि अयोध्याधाम मे 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर मे भी नागरिको द्वारा धार्मिक आयोजन किये जावेगें।
इसे भी पढे - स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया गया युवा दिवस, महापौर-सभापति ने दी युवाओं को शुभकामनाएं
इसी को दृष्टिगत रखते हुए इसी दिवस निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित मास, मटन, मछली चिकन व अण्डे की दुकाने पूर्णत: बंद रहेंगी के निर्देश निगम स्वास्थ्य अधिकारी को दिये गये है। आयुक्त ने कहा कि नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 (1) 255 मे वर्णित प्रावधानो के अन्तर्गत निगम सीमा सीमा क्षेत्र मे मास, मटन, मछली, चिकन, अण्डे के विक्रय पर दिनांक 22 जनवरी को पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निर्देशो के पालन नही होने पर चालानी कार्यवाही के साथ दुकानें सील करने की कार्यवाही भी की जावेगी।
Comments
Post a Comment