22 जनवरी को बंद रहेगी मांस, मटन, चिकन, अंडे की दुकानें
भारत सागर न्यूज/देवास। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव हेतु देवास नगर की साज सज्जा, नगर में अध्यात्मिक वॉल पेंटिंग और पूरे नगर में मटन चिकन की दुकानें पूर्णतः बंद रखवाने सहित शहर हित के विषयों पर पार्षद दल ने नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा से चर्चा की। चर्चा के दौरान 22 जनवरी को मांस, अंडे, चिकन आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद करवाने के लिए पार्षद दल ने आयुक्त से चर्चा की।
चर्चा अनुसार आयुक्त कसेरा ने संबंधित अधिकारियों को 22 जनवरी को मांस, मटन, चिकन, अंडे की दुकानों को बंद करवाने के लिए आदेश जारी किए। इस अवसर पर निगम वित्त लेखा समिति अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, प्रवीण वर्मा, गोपाल खत्री, निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment