22 जनवरी को 45 ही वार्डो के देवालयो व परिसर मे चलाया जावेगा स्वच्छता अभियान - महापौर




देवास। 22 जनवरी 2024 को शहर मे स्थित सभी देवालयो मे चलाया जावेगा स्वच्छता अभियान। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अव्हान पर देश भर मे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी देवालयो पर विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा। महापौर ने बताया कि 22 जनवरी को तीर्थ नगरी अयोध्याधाम मे श्रीराम मंदिर मे भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देवास नगर निगम द्वारा 45 ही वार्डो के देवालयों मे वार्ड के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रात:काल मे विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाकर देवालयो एवं परिसर क्षेत्र की साफ सफाई की जावेगी। 



                       महापौर ने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं शहरवासियो से आग्रह करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अपने क्षेत्रो के देवालयों एवं परिसर मे होने वाले स्वच्छता अभियान मे सहयोग प्रदान कर इस अभियान को सफल बनावें। इस अभियान हेतु महापौर ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निर्देशित करते हुए 22 जनवरी के पूर्व स्वच्छता अभियान हेतु सभी वार्ड दरोगाओ को सम्पूर्ण व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने हेतु कहा।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में