स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने बनाई 21 फिट की स्वामी विवेकानंद जी की रंगोली
छात्र नेता मनीष प्रजापति ने छात्राओ को प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287-50941। स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष में आज छात्र नेता मनीष प्रजापति के नेतृत्व में महाविद्यालय में छात्राओ द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 21 फिट की रंगोली बनाई,जो आकर्षण का केंद्र रही। इस कार्य मे महाविद्यालय की छात्राओ ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया वही महाविद्यालय प्राचार्य श्री मति पुष्पलता मिश्रा एवं अध्यापक दीपेश पाठक द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं युवाओ के प्ररेणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इसे भी पढे - सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले अनुज प्रजापति युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की आज 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती हैं । उन्होंने देश के युवाओं को संदेश दिया था कि उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य न प्राप्त हो जाये। जोश से भर देने वाली यहाँ पंक्तियाँ स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को एक संदेश के रूप में कही थी। स्वामी जी वह शख़्सियत है जिनसे आज भारत ही नहीं दुनिया भर के करोड़ों युवा उनके संदेशों से जीवन जीने की कला की सीख लेते है।
आज स्वामी जी की 21 फिट की रंगोली यशस्वी जमलिया, अंशिका डोंगरे, गुंजन सोनी, निकिता सेन, आयुषी विश्वकर्मा, ख़ुशी अग्रवाल, मुस्कान कुशवाह, कनक राठौर निधि ठाकुर हिमांशी ठाकुर सलोनी ठाकुर,साक्षी ठाकुर रचना ठाकुर द्वारा बनाई गई। वही रंगोली के पश्चात सभी छात्राओ को छात्र नेता मनीष प्रजापति द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंस कुशवहा, अनमोल जैन, निखिल मालवीय, पीयूष जैन,आशीष बागवान, शर्मा , सुमित, माहेश्वरी विवेक बिल्लौरे पंकज मालवीय आदि छात्र उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment