थाना सिविल लाइन जिला देवास का उत्कृष्ट थाना वर्ष 2023 में चयन

 



भारत सागर न्यूज/देवास - जुलाई माह में Crime and Criminal tracking networking system (CCTNS ) में दर्ज अपराधों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर Government of India ministry of Home affairs के तत्वाधान में सर्वे टीम के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में घटित होने वाले अपराधों एवं की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों तथा थाने के रखरखाव आदि के संबंध में कुछ उत्कृष्ट थानों का चयन किया गया था। मध्य प्रदेश के दो चयनित किए गए थानों में एक थाना सिविल लाइंस जिला देवास का था।
.


इस सर्वे टीम के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर सभी मानकों पर खरा उतरते हुए जिला देवास के थाना सिविल लाइंस के द्वारा भारतवर्ष के उत्कृष्ट 10 थानों में स्थान ग्रहण किया है। डीजी- आईजी कांफ्रेंस के दौरान  जिला देवास द्वारा प्राप्त की गई। इस उपलब्धि के संबंध में अवगत कराया गया। देश भक्ति-जन सेवा के उद्देश्य को सार्थक करते हुए जिला देवास एवं मध्य प्रदेश पुलिस जनहित के कार्य तथा जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में