पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक का 18वा आयोजन भौरासा में हुआ संपन्न
- तिल गुड़ के लड्डू ,मूंगफली की पट्टी, व परमल के लड्डू ,बांट कर दी संक्रांति की बधाई
- सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ किया पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक
भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव - संस्था मां शारदा इंदौर के द्वारा भौरासा नगर में लगातार पार्थिव शिवलिंग निर्माण व 12 ज्योतिर्लिंगों का रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी इसी तरह का आयोजन नगर के बाबा भंवरनाथ जी मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें सेकडो महिलाओ ने यहां पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का 18वा आयोजन नगर के बाबा भंवरनाथ जी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर अपने हाथों से मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण किया।
उनका विधि विधान पूर्वक रुद्राभिषेक किया यहां पर महिलाओं ने भी भगवान शिव की आराधना की साथ ही यहां पर 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिमा भी लगाई गई थी। साथ ही बैनर पर ज्योतिर्लिंग की विशेषता एवं उसका पूरा महत्व भी लिखा गया था, जिनके दर्शन भी सभी ने प्राप्त किए इंदौर के पंडित धनीराम तिवारी जी ने सभी को शिव भगवान के रुद्र अभिषेक का महत्व समझाते हुए सभी को पूजन करवाया। संस्था के प्रमुख प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि हमारा यह 18 वा आयोजन है।
इसे भी पढे - औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर में रहने वाली महिला का 5 वर्षीय बेटा शाम 5 बजे घर से लापता हो गया
इन आयोजनों में नगर की महिलाएं बड़ चढ़ के हिस्सा ले रही हैं जिससे हमे काफी खुशी है। इन सब का सहयोग मिलने से हम आगे नगर में और भी अच्छे कार्य करेंगे वही कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार द्विवेदी द्वारा वहां पर मौजूद महिला बच्चों एवं पुरुषों को आने वाली संक्रांति की बधाई भी दी एवं तिल गुड़ के लड्डू , मूंगफली ,के दाने की पटी परमल के लड्डू खिलाकर संक्रांति की बधाई भी दी गई।
इसे भी पढे - सेवानिवृत अधिकारी /कर्मचारी पेंशनर महासंघ देवास ने पैलेस पहुंचकर राजे को बधाई देते हुए किया स्वागत
Comments
Post a Comment