अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वार्ड 18 में हिन्दू संगठनों ने घर-घर पहुँच कर पीले चावल देकर दिया आमंत्रण
सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287-50941। इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाने वाली 22 जनवरी 2024 की तिथि को लेकर नगर में एक अलग ही उत्साह,उमंग श्रद्धा भक्ति का माहौल व्याप्त है। अयोध्या में होने जा रही भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद,दुर्गा वाहिनी की दीदीयां, समस्त हिन्दू समाज के वरिष्ठ जन, बाबा रामदेव मंदिर समिति, बाबा रामदेव महिला मंडल साँई कॉलोनी,धनगर समाज महिला मंडल,धनगर समाज माता मंदिर गाडरीपुरा ,जैन समाज महिला मंडल साँई कॉलोनी, दिगंबर जैन समाज मंदिर समिति साँई कॉलोनी
इसे भी पढे - ग्राम भलाई कला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन
एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दिनांक 09-01-2024 को दोपहर में श्रीराम पताका लेकर बाबा रामदेव मंदिर सांई कॉलोनी आष्टा से घर-घर पहुच कर अक्षत वितरण किये। अपील की की 22 जनवरी को अपने घर पर देशी घी के दीपक लगाये, विधुत सज्जा कर दीपावली मनाये ।मंदिरों में विशेष आयोजनों में सपरिवार शामिल होवे। अक्षत वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी संगठनों की बहने, भाई आदि उपस्तिथ रहे।
Comments
Post a Comment