18 वर्षों से एक ही पद पर काम कर रहे ये अधिकारी, अफसरों ने राम के नाम लिखी पाती ...

  •  आबकारी अफसरों ने राम के नाम लिखी पाती
  •  भगवान श्रीराम से लगाई प्रमोशन की गुहार 
  •  एक्साइज मंत्री, प्रमुख सचिव और कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश, भारत सागर न्यूज। पूरे देश में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से राममय माहौल हैं। अलग-अलग तरीकों से लोग अपनी याचना, प्रार्थना को प्रभु को समर्पित कर रहे हैं। लेकिन इसी के साथ मध्यप्रदेश का एक विभाग ऐसा भी है जो प्रभु श्रीराम को पाती लिखकर अपने पदोन्नति की प्रार्थना कर रहा है। वैसे तो यह विभाग समूचे देश में अधिकांश राजस्व का संग्रहणकर्ता विभाग बताया जाता है लेकिन इस विभाग में काम करने वाले कई अधिकारियों का पदोन्नति का अगला स्तर ही अभी तक तय नही हो सका है। बात की जा रही है आबकारी विभाग की। 


                               आबकारी विभाग के अफसरों ने भगवान श्री राम के नाम एक पाती लिखकर 18 साल से प्रमोशन और पदनाम न मिलने को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। इस संबंध में इन्होंने गत शुक्रवार को डिप्टी सीएम व आबकारी मंत्री जगदीश देवडा, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तौगी और आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव को ज्ञापन भी सौंपा। इन अधिकारियों का कहना है कि उनकी मांग से सरकारी खजाने पर वित्तीय भार भी नहीं आएगा।




आबकारी उपनिरीक्षकों का कहना है कि उनकी मांग जिला सहायक अधिकारी का पदनाम की है। पिछले 18 साल से वे एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं। उनके साथ अन्य विभागों में भर्ती अधिकारी डिप्टी कलेक्टर तक बन चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे उपनिरीक्षकों की संख्या 134 है। इनके पदनाम बदलने के साथ ही करीब 300 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा होगा। एक अधिकारी का कहना है कि जनवरी 2013 में उपनिरीक्षक से जिला सहायक आबकारी अधिकारी पद पर डीपीसी में स्वीकृति भी मिल चुकी है। विभागीय मंत्री ने अनुशंसा कर फाइल मंत्रालय में भेज दी। वहां से आदेश जारी नहीं हो पा रहे हैं।



हे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, आज हम सभी आपके द्वार एक आशा लेकर आए हैं। ऐसा सुनिश्चित है कि तेरे स्मरण मात्र से समस्त प्राणियों के सभी दुखों का नाश हो जाता है। प्रभु, वर्तमान युग में हर्ष का विषय, दैहिक प्रसन्नता और आनंद से परिपूर्ण उत्सवीय माहौल में जब कि आप टेंट से दिव्य राम मंदिर में प्रतिष्ठित हो रहे हैं। आपके मानवीय चरित्र में आपका वनवास 14 वर्षों का रहा किंतु हम अभागे इस दैहिक अवस्था में विगत 18 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं। 



                                               हमारे कई साथी 20 तो कोई 25, 28 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत है और कई सेवानिवृत्त होकर, कई आपके चरणों में विलीन हो गए। प्रभु श्री राम हम सभी आबकारी विभाग के कर्मचारी, आरक्षक, मुख्य आरक्षक, आबकारी उप निरीक्षक एवं अन्य साथी आपके करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि इस दैहिक अवस्था के शासकीय कर्तव्यों में शीघ्र पदोन्नति मिलें, ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !