दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में 135 युवाओं का हुआ प्राथमिक चयन
भारत सागर न्यूज/देवास - मल्हार स्मृति मंदिर देवास में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में 10 निजी संस्थाओं द्वारा 135 आवेदको का प्राथमिक चयन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में स्वरोजगार रोजगार मार्गदर्शन के साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा अपनी योजनाओ की जानकारी दी गई। स्व रोजगार के लिए लोन के फार्म भरे गये। रोजगार मेले कुल 380 आवेदको पंजीयन कराया।
Comments
Post a Comment